Search Angika Sahityakar Kosh

Wednesday, 17 December 2014

पारस कुंज | अंगिका साहित्यकार | Paras Kunj| Angika Litterateur

 

पारस कुंज | अंगिका साहित्यकार |
Paras Kunj| Angika Litterateur

 

पारस कुंज

जन्म: 4 जनवरी 1955 ई0

माता/पिता- श्रीमती सीता रानी कुंज, स्व0 श्री हरि लाल कुंज।

पत्नी- राधा केसरी अब श्रीमती राधा कुंज।

संपादन/प्रकाशन- ‘ुवा संगम स्मारिका’ (1980 ई0) ‘सतर्क’ साप्ताहिक (1981 ई0), अंगमेल पाक्शिक (1982-83 ई0) लघुकथा को समप्रित फोल्डर पत्रिका कथा (1986 ई0) परवेज अहमद शानू की गजलों का संग्रह गुलदस्ता (1988 ई0), हिन्दी वार्शिक पत्रिका अंगदीप

(1981-98 ई0) देश के 56 लघुकथाकरों की 114 सशक्त लघुकताओं का संकलन वामन के डेग (1994 ई0) और अनियतकालीन पत्रिका केसरवानी (28 मार्च, 1999 ई0 से) अब तक जारी।

लेखन की विधाः लघुकथा कविता कहानी गीत, गलत, रिपोतार्ज और समीक्शा। देश के सैकड़ों पत्र-पत्रिकाओं मे रचनाएॅ प्रकाशित, आकाशवाणी से प्रसारण। विभिन्न मंचों से काव्य पाठ। इसके अलावे उर्दू वं पंजाबी में रचनाओं का अनुवाद व प्रकाशन।

भाशा ज्ञान: हिन्दी, मगही, अंगिका व उर्दू।

पुरस्कार व सम्मान: युवा संगम खुसरूपुर (पटना) द्वारा पुरस्कृत 11 मार्च, 1991 ई0 को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, ईशीपुर (भागलपुर) कविरत्न की उपाधि से सम्मानित। बिहार सरकार के प्रमण्डलीय राजभाशा विभाग द्वारा हिन्दी लघुकथा लेखन के लिये प्रशस्ति-पत्र से

सम्मातिन। दिनकर हिन्दी साहित्य संस्थान, चमथा (बेगुसराय) द्वारा हिन्दी लघुकथा साहित्य में विशिश्ट सेवा के लिये लघुकथा रत्न की उपाधि से अलंकृत। युवा संगम। नामक साहित्यिक व सास्कृतिक संस्था की स्थापना तथा उसके महासचिव। पत्रकार समन्वय समिति,

भागलपुर की स्थापना तथा उसके भी महासचिव ।

‘लघुकथा मंच, भागलपुर’ की स्थापना और लगातार तीन वर्शो तक इसकी मासिक तथा वार्शिक संगोश्ठियों का संयोजन एवं संचालन।

संास्कृतिक मंच ‘अंगरंग’ की स्थापना तथा उसके तत्वावधान में सन् 1995 से 2000 ई0 तक प्रत्येक वर्श पहली जनवरी को भागलपुर में गांधी मैदान (सैडिस कम्पाउंड) के खुले मंच पर बहुभाशी कवि सम्मेलन का संयोजन व संचालन तथ ामंच के महासचिव पद का निर्वाह।

‘संस्कार भारती’ की भागलपुर इकाई में सम्मानित सदस्य के रूप में मनोनयन।

अखिल भारतीय अंगिका विकास सम्मेलन, चम्पानगर, भागलपुर अ0भा0 अंगिका साहित्य कला मंच, संतनगर, भागलपुर के विभिन्न अधिवेशनो में सक्रिय रूप से भाग लेना। एक सृजनात्मक छायाकार के रूप में प्रसिद्ध।

सम्प्रति - फोटोग्राफी व्यवसाय, स्वतंत्र लेखन, फोटो-पत्रकारिता व प्रकाशन।

निवास - सीता निकेत, 33 जयप्रभा मार्ग, भागलपुर-812002 (बिहार) फोन नं0-422776

सम्पर्क - पारस स्टूडियों स्टेशन चौक, भागलपुर-812002 (बिहार)
 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Search Angika Sahityakar Kosh

Carousel Display

अंगिकासाहित्यकार

अंगिका साहित्यकार, लेखक, कवि, कलाकार सिनी केरौ जीवनी के अद्यतन संग्रह

A Collection of Biographies of Angika Litterateur, Writers, Poets & Artists




संपर्क सूत्र

Name

Email *

Message *