अनिरूद्ध प्रसाद विमल | अंगिका साहित्यकार
Aniruddha Prasad Vimal | Angika Sahityakar | Angika Litterateur
माता का नाम:
जन्म : 20 नवम्बर, 1950, मिर्जापुर, चंगेरी।
अंगिका :-
प्रवर्तक : ‘शुद्ध कहानी आंदोलन’
संपादन : 1. छोटे- छोटे इन्द्रधनुष- लघुकथा संग्रह, 2. समय स्वर- हिन्दी कविताएँ, 3. शुद्ध कहानी-कहानी पत्रिका, 4. गुलमोहर मेरे गाँव में, 5. समकालीन अंगिका कहानी, 6. समय रोॅ सूरज- संस्मरण संग्रह 7. डॉ सकलदेव शर्मा रोॅ सारस्वत साहित्य साधना, 8. कहानी मंथन।
· अनेक संग्रहों में रचनाऐं प्रकाशित एवं आकाशवाणी से प्रसारित।
· अनेक राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत।
रचना -हिन्दी, समीक्षा- अंगिका पत्रिका संपादन, 1979-1980 तक।
शोध कार्य : ‘अनिरुद्ध प्रसाद विमल’ और ‘आपकी सुनीता’ ‘एम फिल’।
पेशा: अध्यापक (उच्च विद्यालय में हिन्दी शिक्षक) पद से सेवानिवृत ।
साहित्यिक/गैर साहित्यिक संस्था से जुड़ाव -
संस्थापक महामंत्राी - समय साहित्य सम्मेलन पुनसिया, बांका
महामंत्राी - अखिल भारतीय अंगिका विकास सम्म्ेलन चम्पानगर, भागलपुर
संयुक्त सचिव - अखिल भारतीय अंगिका सािहत्य कला मंच,य भागलपुर ।
प्रधानमंत्राी - सफदर हाशमी नाट्य मंच पुनसिया, बाँका ।चंगेरी मिर्जापुर बाँका (बिहार)
निदेशक - जय हिन्दी थियेट्रिकल संगीत क्लब चंगेरी मिर्जापुर, बाँका ।
सम्प्रति : ‘समय’, हिन्दी एवं ‘अंगधात्री’ अंगिका त्रैमासिक पत्रिका का संपादन।
संपर्क : संपादक-‘समय’, समय साहित्य सम्मेलन, पुनसिया, बाँका (बिहार) 813109.
मोबाईल : 09934468342 /6202283140
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.