नाम - श्री उमेश प्रसाद चौधारी (उमेश जी, उर्फ गुलाबी जी)
पिता-स्व0 श्री लालजी (चौधरी)
जन्म स्थान- बाथ, भागलपुर।
जन्म तिथि- 2.12.1911 (पौश कृश्ण चतुर्थी 1961 वि0सं0)
स्वर्गवास तिथि- 23.7.1998 (सावन आमवस्या)
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए
प्रकाशित रचनाएँ है- हिन्दी में (7) केकेई का अन्तर्द्वन्द (राश्ट्रभाशा परिशद्, बिहार से पुरस्कृत) 2. रूप दर्शन, 3. भारत गुण गरिमा । 4. हिन्दी व्याकरण सार 5. लक्श्मी प्रिय 6. विश्णु प्रिया 6. कालाचॉद गीता (अनुवाद) 8. चॉदनी (नाटक) 9. देवी कुसुमॉजलि आदि।
अंगिका मंे - (1) पतझड़ (काव्य) 2. अकिंचन गत (कविता) 3. मेघदूत (डॉ0 रामचन्द्र चौधरी के साथ, मिलकर अनुवाद ) 4. अंगिका पिहानी संकलन किया हुआ कापी से लेकर चकोर वं प्रज्ञ द्वारा सम्पादित)
चौवे जी के गप शीर्शक हास्य व्यंग्य ‘गुलाबी जी’ के नाम से हस्त लिखित पत्रिका भारती (1945) में एवं अंग माधुरी के अनेकों अंकों में धारावाहिक रूप से प्रकाशित।
(आदरणीय श्री उमेश जी आजीवन हिन्दी, संस्कृत, बंगला एवं अंगिका में लिखते रहे। जीव के अन्तिम समय तक लेखिनी से साथ नहीं छूटा। स्वर्ग सिधारते -सिधारते इन्होनें ‘पतझड़’-नामक अंगिका काव्य लिखा जिसे प्रकाशन का शौभाग्य हमें मिला -चकोर)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.