देवेन्द्र कुमार सिंह ‘‘दिव्यांशु’’ | अंगिका साहित्यकार |
Devendra Kumar Singh 'Divyansu' | Angika Litterateur
पिता-स्वगीर्य श्री अधिकलाल सिंह
माता-श्रद्धया कौशल्या देवी
जन्म तिथिः 01 जनवरी 1950 ई0
जन्म स्थान- ग्राम-भण्डारवन, पत्रा0-गोवरॉय, जिला-भागलपुर। बिहार (812006)
विशिश्ट उपलब्धि........
1.प्राथमिक शिक्शक संघ का प्रखंड अध्यक्श।
2. बिहार शिक्शा परियेाजना में सर्वगुण सम्पन्न साधन सेवी,
3. आकाशवाणी भागलपुर द्वारा अंगिका कविगोश्ठी एवं काव्य सरिता मंे अंगिका , हिन्दी कवाित का प्रसारण बारंबार।
4.अंगिका में बननेवाली डोक्युमेंन्ट्री फिल्म ‘‘मंदार गिरि केर अंचल में’’ के मुख्य सलाहकार एवं पर्श्वध्वनि दाता।
5.उद्घोशक एवं वक्ता के रूप में विभिन्न जगहों में पुरस्कृत एवं रंगमंच की शोभा।
कृति: उर्मिला प्रकाश भागलपुर द्वारा प्रकाशित निम्न नाट्य पुश्प् (हिन्दी में)
1.आभागाकर्ण- (धार्मिक नाटक)
2.समाज को बदल डालो----- (सामाजिक नाटक)
3 रंग दो जमीं को खून से ------ (ऐतिहासिक नाटक)
4 भाई हो तो ऐसा ----(पारिवारिक नाटक)
5 आवाज दो हम एक हैं-----(क्रान्तिकारी नाटक)
6 किसकी चादर मे दाग नहीं ---- (काल्पनिक नाटक)
विभिन्न पत्रपत्रिकाओ में प्रकाशित रचनाएॅः अंग माधुरी (पटना) जून 82, अंग
प्रभा अमरपुर 89, अंगटहलुआ, बाँका जुलाई सितम्बर अंक, प्राइमरी शिक्शक
(दिल्ली) एन0सी0 ई0 आर0 टी0 के सौजन्य से शिक्शा सम्बन्धी शोध।
रचना क्शेत्र- हिन्दी एवं अंगिका में कविता, कहानी, नाटक, गीत आदि।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.